धान की रोपाई🌾के समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान !
किसान भाइयों, जब आप नर्सरी से खेत में धान की रोपाई करते है तो उससे पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखे ताकि रोगग्रस्त फसल से बच सके और आगे जाकर उत्पादन भी अच्छा मिले।
🌾तो आइए जानते है रोपाई के समय क्या ध्यान रखना चाहिए :
🌾सर्वप्रथम रोपाई से पहले ये जरूर निश्चित कर लें की जिस नर्सरी से आप पौध ला रहे हो वो रोगग्रस्त नहीं होनी चाहिए।
🌾रोपाई समय पर करें यानि पौध 21 से 25 दिन की हो जाने पर रोपाई अवश्य करदें ताकि फसल का विकास अच्छी तरह से हो सके। देरी से रोपाई करने पर उत्पादन में गिरावट आती है।
🌾रोपाई से पहले खेत की तैयारी में खेत की जुताई करके छोड़ दें ताकि खरपतवार पूरी तरह से खत्म हो जाए।
🌾रोपाई से पहले पौध को सुझावित फफूँदनाशी और कीटनाशक से जरूर उपचारित करें जिससे रोगों का प्रकोप कम रहे।
🌾रोपाई के पहले या 72 घंटों के बाद उसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और आवश्यक खाद जरूर डालें ताकि धान को शुरुआती पोषण मिल सके।
🌾सामान्य तौर धान की रोपाई के लिए कतार से कतार की दूरी 20 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। वहीं एक जगह पर ही 2-3 पौधे लगाने चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें