सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

धान की रोपाई🌾के समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान !

धान की रोपाई🌾के समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान !
किसान भाइयों, जब आप नर्सरी से खेत में धान की रोपाई करते है तो उससे पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखे ताकि रोगग्रस्त फसल से बच सके और आगे जाकर उत्पादन भी अच्छा मिले। 

🌾तो आइए जानते है रोपाई के समय क्या ध्यान रखना चाहिए :

🌾सर्वप्रथम रोपाई से पहले ये जरूर निश्चित कर लें की जिस नर्सरी से आप पौध ला रहे हो वो रोगग्रस्त नहीं होनी चाहिए। 
🌾रोपाई समय पर करें यानि पौध 21 से 25 दिन की हो जाने पर रोपाई अवश्य करदें ताकि फसल का विकास अच्छी तरह से हो सके। देरी से रोपाई करने पर उत्पादन में गिरावट आती है। 
🌾रोपाई से पहले खेत की तैयारी में खेत की जुताई करके छोड़ दें ताकि खरपतवार पूरी तरह से खत्म हो जाए। 
🌾रोपाई से पहले पौध को सुझावित फफूँदनाशी और कीटनाशक से जरूर उपचारित करें जिससे रोगों का प्रकोप कम रहे। 
🌾रोपाई के पहले या 72 घंटों के बाद उसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और आवश्यक खाद जरूर डालें ताकि धान को शुरुआती पोषण मिल सके। 
🌾सामान्य तौर धान की रोपाई के लिए कतार से कतार की दूरी 20 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। वहीं एक जगह पर ही 2-3 पौधे लगाने चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छत्तीसगढ़ के किसान जान लें कौन सी बीमा कम्पनी करती है उनके जिले में फसल बीमा

फसल बीमा कम्पनी लिस्ट  छत्तीसगढ़ देश में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए वर्ष 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। इस योजना को अब ऋणी किसानों के लिए स्वेच्छिक कर दिया गया है, जिससे ऋणी एवं अऋणी किसान अब अपनी इच्छा के अनुसार बोई गई फसल का बीमा करा सकते हैं। योजना के तहत प्रत्येक राज्य में सूचीवद्ध जनरल बीमा कम्पनियों के द्वारा बीमा किया जाता है। जिसमें अलग-अलग जिलों में क्लस्टर बनाकर बीमा कम्पनियाँ बीमा करती हैं। फसल बीमा कम्पनियों का चयन सम्बंधित राज्य सरकार द्वारा बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।  ऐसे में किसानों को फसल बीमा करवाते समय जिस कम्पनी के द्वारा बीमा किया गया है उसकी जानकारी होना आवश्यक है, ताकि प्राकृतिक आपदा के समय फसल क्षति होने पर किसान समय पर कम्पनी को सूचित कर फसल क्षति का आंकलन करा सकें। किसान समाधान छत्तीसगढ़ राज्य में कार्य कर रही फसल बीमा कम्पनी एवं उनके टोल फ्री नम्बर की जानकारी अपने पाठकों के लिए लेकर आया है। वर्ष 2022-23 के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में फसल बीमा करने वाली कम्पनी लिस्ट एवं ...

सम्पूर्ण भारत का मार्च 17, 2023 का मौसम पूर्वानुमान

  देश भर में मौसम प्रणाली: पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्सों पर बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के मध्य भागों पर बना हुआ है। एक ट्रफ आंतरिक तमिलनाडु से आंतरिक कर्नाटक होते हुए कोंकण तक फैली हुई है। एक ट्रफ रेखा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से दक्षिण ओडिशा तक गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड होकर जा रही है।   पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई। विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और एक या दो स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश हुई। पूर्वी गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और ओडिशा में हल्की बारिश हुई। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक कर्नाटक और उत्तरी कोंकण और गोवा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। पश्चिमी हिमालय के कई स्थानों ...

मौसम चेतावनी: 23 से 25 मार्च के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

 मौसम चेतावनी: 23 से 25 मार्च के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि  देश में बीते कुछ दिनों से हो रही आंधी-बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों को फसलों को काफी नुकसान हुआ है और यह सिलसिला अभी थमा नहीं है। देश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ WD सक्रिय हो गया है। जिसके प्रभाव से एक बार फिर उत्तर एवं मध्य भारतीय राज्यों में बारिश एवं ओला वृष्टि का दौर शुरू होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो 23 मार्च की शाम से एक बार फिर से उत्तर पश्चिमी राज्यों में आंधी बारिश एवं ओला वृष्टि का दौर शुरू हो जाएगा मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23-24 मार्च के दौरान आंधी बारिश के साथ ही ओला वृष्टि हो सकती है। वही उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ में 25-26 मार्च के दौरान अधिकांश हिस्सों में आंधी बारिश के साथ कहीं-कहीं ओला वृष्टि भी हो सकती है।  मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वार...